नई दिल्ली, जुलाई 16 -- What to donate on Hariyali Teej: सावन माह के शु्क्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल हरियाली तीज 27 जुलाई 2025, रविवार को है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन ही भगवान शिव ने माता पार्वती को पत्नी रूप में स्वीकार करने का वरदान दिया था। हरियाली तीज का व्रत सुहागन स्त्रियों के लिए खास माना गया है। मान्यता है कि हरियाली तीज व्रत करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होता है। हरियाली तीज के दिन भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करने के साथ ही कुछ चीजों का दान फलदायी माना गया है। मान्यता है कि तीज पर दान करने से भगवान शिव की कृपा से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। जानें हरियाली तीज पर क्या दान करें। 1. हरियाली तीज पर सुहाग...