नई दिल्ली, जुलाई 14 -- सावन से लेकर हरियाली तीज तक को खास बनाने के लिए महिलाएं हरे रंग के कपड़े से लेकर मेकअप तक सब कुछ मैचिंग का खरीदना पसंद करती हैं। लेकिन एक और ऐसी चीज है, जिसकी खूबसूरती को नजरअंदाज करना आपके लुक को बिगाड़ने का काम कर सकता है। जी हां, और वो है आपके नाखून। महिलाएं नाखूनों की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए समय-समय पर मेनीक्योर और पेडीक्योर करवाती हैं। जिसके बाद उनके लुक को निखारने का असली काम करता है खूबसूरत नेल आर्ट। हालांकि हर किसी के लिए पार्लर जाकर महंगा नेल आर्ट करवाना आसान नहीं होता है। अगर आप भी समय और पैसों की वजह से कई बार नेल आर्ट करवाने से बचती रहती हैं तो ये ग्रीन कलर के नेल आर्ट आपकी हर मुश्किल को आसान बनाने वाले हैं।ग्रीन कलर नेल आर्ट अगर आप कुछ अलग तरह का नेल आर्ट करना चाहती हैं तो कुछ उंगलियों पर ग्लिटर कल...