फिरोजाबाद, जुलाई 20 -- फिरोजाबाद। माथुर वैश्य इंटरनेशनल महिला शक्ति यूथ क्लब की बैठक फिरोजाबाद क्लब में हुई। बैठक में सदस्याओं ने हरियाली तीज का पर्व मनाया। बैठक एवं हरियाली तीज कार्यक्रम में इंटरनेशनल गवर्नर रीता मनीष अलंकार की आधिकारिक यात्रा कराई गई। एक पौधा मां के नाम के अंतर्गत सभी सदस्यों को एक-एक पौधा उपहार स्वरूप देते हुए संदेश दिया कि वह पौधे को लगाकर उसकी देखभाल करें। इस अवसर पर दो जरूरतमंद महिलाओं को राशन दिया गया तथा एक बच्चे की स्कूल की फीस दी गई। इस अवसर पर सीए की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र प्रांजल गुप्ता का सम्मान किया। अध्यक्षा सारिका सरजू गुप्ता ने कहा कि क्लब द्वारा समय-समय पर क्लब जरूरतमंद लोगों की सहायता की जाती है। पर्यावरण सुरक्षा हेतु कहीं बाहर पौधरोपण करने पर देखभाल न हो पाने की समस्या रहती है...