लखनऊ, जुलाई 21 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता मयूर रेसीडेंसी विस्तार का हरियाली तीज का कार्यक्रम आभा श्रीवास्तव के प्रबंधन में बहुत ही खूबसूरती के साथ सम्पन्न हुआ। नीलिमा और पल्लवी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में हरियाली तीज क्वीन का अवार्ड श्रद्धा अग्रवाल को मिला। जिन्हें अर्चना सिंह ने अपने हाथों से हरियाली तीज क्वीन पहनाया और अंशु सिंह एवं श्रद्धा उपाध्याय रनर अप रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से शुरू हुई तथा अनीता मौर्या, श्रद्धा एवं मीनाक्षी ने बहुत ही सुंदर सावन की कजरी गाकर मन मोह लिया एवं पिया लादे झांझरिया, पिया जी मुस्की ,मटक मटक जैसे एवं सावन के गीतों पर कीर्ति सिंह, जया, अनीता, कीर्ति,शालिनी,नीतू, सोनाक्षी, सोनाली, प्रियंका ,पूजा, किट्टू, किरान्या,रानू,रंजना ने बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुतियां दीं। सभी सखियों ने ...