नई दिल्ली, जुलाई 3 -- Hariyali teej: सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तो हरियाली तीज मनाई जाती है। इस साल हरियाली तीज 27 जुलाई 2025, रविवार को है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, हरियाली तीज का त्योहार भगवान शिव व माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन ही भगवान शिव ने माता पार्वती की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें पत्नी रूप में स्वीकार करने का वरदान किया था। मान्यता है कि इस व्रत को करने से स्त्रियों को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। हरियाली तीज को श्रावण तीज या छोटी तीज भी कहा जाता है। जानें हरियाली तीज का व्रत कौन कर सकता है और इस दिन से जुड़ी खास बातें- हरियाली तीज का महत्व: हरियाली तीज का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। हरियाली तीज के दिन ही भगवान शिव ने माता पार्वती को पत्नी रूप में स्वीकार किया...