मथुरा, जुलाई 22 -- वृंदावन में हरियाली तीज पर ठाकुर बाँकेबिहारी मंदिर सहित प्राचीन मंदिरों और देवालयों पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित कर सुलभ दर्शन कराने और त्योहार को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के किये प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है। मंगलवार को बैठक कर डीएम, एसएसपी नेश्री बाँकेबिहारी मंदिर क्षेत्र का दौरा किया। हरियाली तीज के दिन श्री बाँकेबिहारी महाराज हरे रंग के वस्त्रों को धारण कर स्वर्ण हिंडौला में विराजित होकर भक्तों को दर्शन देते हैं। साल में एक बार होने वाले विशेष दर्शन को देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं। इस बार हरियाली तीज 27 जुलाई को मनाई जा रही है। इसको लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को फोगला आश्रम रोड स्थित वृंदावन शोध संस्थान में जिलाधिकारी सीपी सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, नगरायुक्त जग प्रव...