विकासनगर, अगस्त 25 -- हरतालिका तीज पर्व की पूर्व संध्या पर तेलपुर महिला तीज कमेटी ने एक निजी फार्म हाउस में दरखाने कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें महिलाओं व बच्चों ने गोर्खाली पारंम्परिक परिधान में तीज को लहर आयो बरिलई..., चिटिक्कै भा छुनि..., पल्लरै सांइलो ले हत तेरिका सांइली रिमाई...,म त ढले ढले..., रूकुम मैकोट... आदि गोर्खाली गीतों पर नृत्य किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत प्रधान जीवनगढ़ रेखा शर्मा को खादा व गोर्खाली नौगैड़ी माला पहनाकर स्वागत किया। बच्चों ने तीज के गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। प्रतिभागी बच्चों को स्मृति चिह्न दिया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के परंपरागत कार्यक्रम से संस्कृति जीवंत होती है। दरखाने कार्यक्रम में सुहागिन महिलाओं ने पारंपरिक गोर्खाली व्यंजन सेल रोटी, काले चने, आलू की सब्जी और...