कटिहार, जुलाई 14 -- कटिहार, निज संवाददाता अग्रसेन भवन में मारवाड़ी युवा मंच की महिला शाखा जागृति द्वारा हरियाली तीज उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलन और मंगलाचरण के साथ महोत्सव आरंभ हुआ। नारी चेतना मंच की प्रांतीय अध्यक्ष कोकिला अग्रवाल ने कहा कि हरियाली तीज केवल पर्व नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत, नारी शक्ति और समाज को एकजुट करने का माध्यम है। संस्था की अध्यक्ष खुशबू अग्रवाल ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को रचनात्मकता के साथ सामाजिक मंच प्रदान करना और नई पीढ़ी को परंपराओं से जोड़ना है। कार्यक्रम संयोजिका सुनीता गोयंका एवं सरोज सेक्सरिया ने बताया कि महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक और मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। तीन से 8 वर्ष के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, 1 मिनट शो, गुब्बारा प्रतियोगिता, ...