लखीमपुरखीरी, जुलाई 30 -- हरियाली तीज और नाग पंचमी के अवसर पर ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल धिरावां में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने परंपरागत परिधानों में सज-धज कर अपने हाथों में सुंदर मेहंदी रचाकर भारतीय संस्कृति की छवि प्रस्तुत की। भारत विकास परिषद की महिला संयोजिका प्रियंका गुप्ता की देखरेख में हुई प्रतियोगिता को दो वर्गों प्राइमरी और जूनियर वर्ग में कराई गई। प्राइमरी वर्ग में सगुन ने अपनी कलात्मकता और रचनात्मकता से प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं अनुष्का पटेल को द्वितीय और अन्वि पटेल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर वर्ग ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस वर्ग में बबिता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, आस्था द्वितीय स्थान पर रहीं, और अंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने...