एटा, जुलाई 26 -- भगवान शिव को समर्पित पवित्र श्रावण माह में पड़ने वाला महिलाओं का प्रमुख त्योहार हरियाली तीज रवियार यानी आज जिले भर में बड़े ही श्रद्धा, उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इसके चलते शनिवार को शहर के मुख्य बाजारों में महिलाओं और युवतियों ने श्रृंगार के सामान के अलावा चूड़ी, वस्त्र एवं आभूषणों की भी जमकर खरीदारी की। शहर में हरियाली तीज का त्योहार आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। महिलाएं अपने दाम्पत्य जीवन के अलावा परिवार की सुख-समृद्धि को लेकर व्रत उपवास रख भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करेगी। वहीं युवतियों के साथ सामूहिक रुप से घरों, पार्को और बाग बगीचों में मल्हारे गाकर झूलाझूल खुशियां मनाएगी। चूंकि हरियाली तीज का त्योहार हरियाली के लिए भी मनाया जाता है। इसे देखते हुए महिलाएं हरी चूड़ी एवं हरे रंग के ही...