प्रयागराज, अगस्त 3 -- प्रयागराज। अग्रवाल समाज की महिला शाखा की ओर से रविवार को जीरो रोड स्थित एक होटल में हरियाली तीजोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। महिलाओं ने कजरी, सावनी गीत, नृत्य से समां बांध दिया। इस मौके पर सदस्य श्वेता पोद्दार को विशिष्ट योगदान के लिए हरियाली सम्मान से सम्मानित किया गया। अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने महिलाओं की रचनात्मकता को सराहा। अध्यक्षता मोना अग्रवाल, संचालन महामंत्री सलोनी अग्रवाल ने किया। युवा मंडल अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग, उपाध्यक्ष श्वेता पोद्दार, कोषाध्यक्ष सुनीता पोद्दार, सह-कोषाध्यक्ष पूजा अग्रवाल, संरक्षक अंजना अग्रवाल, रूपाली, प्रिया, मोनिका, मालती अग्रवाल, पारुल अग्रवाल मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...