महाराजगंज, मई 3 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिले में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर वन विभाग ने वृहद स्तर पर पौधरोपण की तैयारी शुरू कर दी है। इस वर्ष जिले में कुल 38 लाख 27 हजार 920 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए वन विभाग अपनी 21 नर्सरियों में 22 लाख नए पौधों को तैयार कर रहा है, जबकि पहले से मौजूद 14.86 लाख पुराने पौधों का भी उपयोग किया जाएगा। पौधरोपण अभियान में सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग और गोरखपुर वन विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। गोरखपुर वन विभाग जिले के पांच ब्लॉक परतावल, पनियरा, फरेंदा, बृजमनगंज और धानी क्षेत्रों में लगभग आठ लाख पौधरोपण कराएगा। वहीं, सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग 250 हेक्टेयर वन भूमि पर पौधरोपण कराएगा। अन्य सभी विभागों के सहयोग से पूरे जिले में 38 लाख से अधिक पौधों को लग...