चतरा, सितम्बर 21 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के नोनगांव पंचायत अंतर्गत नोनगांव समेत तेरह गांवों में शनिवार को ग्रामीण विकास की दिशा में एक नई पहल हुई। एचडीएफसी बैंक के वित्तीय सहयोग तथा सपोर्ट संस्था के तकनीकी सहयोग से एचआरडीपी परियोजना के तहत आम, नींबू, अमरुद और महोगनी के पौधों का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम पंचायत की मुखिया कुमारी संगीता सिन्हा के द्वारा हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला। पौधा वितरण का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को आजीविका संवर्धन तथा पर्यावरण संरक्षण दोनों से जोड़ना है। मुखिया कुमारी संगीता सिन्हा ने कहा कि यह पौधारोपण अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए हरा-भरा भविष्य सुनिश्चित करेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मज़बूत करेगा। बीससूत्री अध्यक्ष विकास कुमार यादव ने कहा कि परियोजना द्वारा इस ...