चंदौली, सितम्बर 2 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ाव से पीडीडीयू नगर होते हुए चकिया मोड़ (गोधना हाईवे) तक निर्माणधीन सिक्सलेन सड़क का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। पड़ाव से पीडीडीयू नगर तक लगभग सिक्स और फोर लेन का काम अंतिम चरण में होने के बाद बीच में बने डिवाइडरों पर पेड़ लगाने का काम शुरू हो गया है। गोधना से पीडीडीयू नगर होते हुए पड़ाव से रामनगर तक यात्री हरियाली और रंग बिरंगे फूलों के बीच सफर करेंगे। इसके लिए शनिवार से पड़ाव के पास डिवाडर पर पौधे लगाने का काम भी शुरू हो गया। पेड़ लगाने उद्देश्य वितरीत लेन से आ रहे वाहनों की लाइटों से बचाव के साथ पर्यावरण संरक्षण और हरा भरा रखना है। पेड़ पौधे लगोन की जिम्मेदारी सुल्तानपुर की प्रतिष्ठित कंपनी न्यू भारत इंटरप्राइजेज को दिया गया है। जो पड़ाव से लेकर गोधना तक 750 पेड़ पॉम (खजूर) और 14200 पौधा बो...