अलीगढ़, अगस्त 14 -- अलीगढ़। मित्र ग्रुप द्वारा बुधवार को मैरिस रोड स्थित होटल में कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम की थीम प्रकृति और नारी की सुंदरता का अनूठा मेल संगिनी रहीं। मित्र ग्रुप ने अपने तीसरे सत्र के प्रथम विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। शुभारंभ संयोजक पूजा सोमानी, ज्योति मित्तल, सह मित्र लता गुप्ता, सुनीता वार्ष्णेय, रोली वार्ष्णेय, रश्मि सुह्दय ने किया। आयोजन नारी शक्ति और प्रकृति की अद्भुत सुंदरता को समर्पित रहा। लता गुप्ता व रोली वार्ष्णेय ने सुंदर गीत गाए। थीम जहां वह खिलती है, वहां प्रकृति मुस्कुराती है। कार्यक्रम में सहभागी महिलाओं को थीम के अनुरूप वस्त्र धारण करने का आग्रह किया गया था, ताकि भादो के महीने की हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य को जीवंत रूप दिया जा सके। प्रकृति संबंधित रैंप वॉक विशेष आकर्षण रहे। रोचक खेल हुए...