मथुरा, जुलाई 24 -- श्रावण मास कृष्ण पक्ष की हरियाली अमावस्या पर मंदिरों में पितृदोष से मुक्ति के लिए पूजा-अभिषेक का आयोजन किया जाएगा। इस दिन गुरु पुष्य, अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि नामक तीन शुभ योग भी बन रहे हैं। कर्मकांडी ब्राह्मणों द्वारा पूजा के लिए बुकिंग की जा रही है और दिन भर मंदिरों में विभिन्न आयोजन होंगे। यह दिन शनि पीड़ा से मुक्ति के लिए भी महत्वपूर्ण है। और मां लक्ष्मी तथा वृहस्पति की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए भी पूजा की जाएगी। ज्योतिषाचार्य पं. अजय कुमार तैलंग ने बताया कि यह अमावस्या पितृदोष से मुक्ति पाने और शनि पीड़ा से राहत पाने के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस दिन मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और अभिषेक किए जाते हैं और लोग पितरों की शांति के लिए तर्पण और पिंडदान करते हैं। इस साल, हरियाली अमावस्या पर तीन शुभ योग-ग...