नैनीताल, अगस्त 17 -- बेतालघाट। धुरी फाउंडेशन ने रविवार को बेतालघाट क्षेत्र के लेधरा वन पंचायत में पौधरोपण किया। संस्था अध्यक्ष सुरेंद्र हालसी ने बताया कि फाउंडेशन का लक्ष्य क्षेत्र के खाली पड़े हिस्सों में बांज, तेजपत्ता और बांस के जंगल विकसित करना है। पौधों की देखभाल को एक स्थायी कर्मचारी भी नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में विगत माह संस्था ने इसी वन पंचायत क्षेत्र में 450 बांज के पौधे लगाए थे। कार्यक्रम में सुरेंद्र हालसी, संजय हालसी, कुलदीप हालसी, मंजू, मुन्नी, भूमि, लक्की, मीनल, हर्षुल, वर्षुल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...