नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- दिल्ली में यमुना नदी को प्रदूषित करने में योगदान पड़ोसी राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश और हरियाणा का भी है। दोनों जगह से बहने वाले नाले का पानी यमुना में मिलकर उसे दूषित कर रहा है। इसकी रोकथाम के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने दोनों राज्यों को पत्र लिखा है। पत्र में यमुना नदी में सीवेज और औद्योगिक कचरे के बहाव को रोकने के लिए उत्पत्ति स्थल (point of origin) पर ही सुधारात्मक उपाय करने, जैसे कि सीवेज ट्रीटमेंट को बढ़ाने का आग्रह किया गया है। इस पत्र में हरियाणा से आ रहे प्रदूषण के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है। हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम्स को मिले पत्र में कहा गया है कि यह एक तथ्य है कि हरियाणा से दूषित जल छोड़ा जा रहा है। नजफगढ़ ड्रेन से कुल 462 mgd (मिलियन गैलन प्रतिदिन) कचरे का बहाव होता है, जिसमें से 187 mgd बहाव ...