फरीदाबाद, मई 4 -- फरीदाबाद। प्रदेश सरकार की ओर से हरियाणा होम स्टे योजना लागू की गई है, जिसका उद्देश्य पर्यटकों को घर जैसे माहौल में ठहरने की सुविधा और गृहस्वामियों को अतिरिक्त आय का साधन उपलब्ध कराना है। प्रत्येक जिले में 200 कमरों के पंजीकरण का लक्ष्य रखा गया है। प्राइवेट होटल और रेस्तंरा की तर्ज पर अब आप भी अपने घरों में पर्यटकों को ठहरा सकेंगे। इसके लिए हरियाणा होम स्टे योजना की शुरुआत की है। योजना के तहत गृहस्वामी अपने घर की अतिरिक्त जगह पर्यटकों को तयशुदा दरों पर पूर्ण बोर्डिंग के साथ दे सकते हैं। यह न केवल पर्यटकों को घरेलू वातावरण और स्थानीय संस्कृति से परिचित कराएगा, बल्कि गृहस्वामियों के लिए आर्थिक रूप से लाभकारी भी सिद्ध होगा। योजना के तहत प्रत्येक जिले में एक होम स्टे बनाया जाएगा। एक वर्ष में कम से कम 200 इकाइयों के पंजीकरण का...