फरीदाबाद, जनवरी 22 -- फरीदाबाद। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम फरीदाबाद के सेक्टर-23 स्थित सर्कल परिसर में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्करज यूनियन सर्कल फरीदाबाद के कर्मचारियों एवं यूनियन के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। यह बैठक प्रदेश के चीफ ऑर्गनाइज़र विनोद शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई । इस बैठक में पूर्व सर्कल सचिव संतराम लांबा, चेयरमैन बीर सिंह सहित चारों यूनिटों के प्रधान जिनमे सुनील चौहान, मदनगोपाल शर्मा, लेखराज चौधरी सहित उनके सचिव रवि दत्त शर्मा, सुरेन्दर कौशिक, मुकेश शर्मा, सत्यवान लोहचब मौजूद रहे । बैठक का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों से रूबरू होना और फरीदाबाद सर्कल के सर्कल सचिव का रिक्त रहे पद को जिम्मेदारी के साथ भरना था। वर्तमान सर्कल सचिव विनोद शर्मा के प्रदेश के चीफ ऑर्गनाइज़र बन जाने से सर्कल सचिव का यह पद रिक्त ...