नई दिल्ली, अगस्त 22 -- "हौसलों से उड़ान होती है", इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले सक्षम यादव ने। दून डिफेंस ड्रीमर्स के मार्गदर्शन में सक्षम ने भारतीय वायु सेना (IAF) में शामिल होने के अपने सपने को साकार कर लाखों युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन चुके हैं। सक्षम की यह सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि वह दून डिफेंस ड्रीमर्स के उस ऐतिहासिक रिकॉर्ड का हिस्सा बने हैं, जहां संस्थान ने एक महीने में 35 सिलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया है। यह उपलब्धि DDD को भारत में सर्वश्रेष्ठ डिफेंस कोचिंग संस्थाओं की सूची में अग्रणी कर दिया है।अनुशासन और सेवा की नींव सक्षम एक साधारण और अनुशासित परिवार से ताल्लुक रखते हैं। जहां मूल्यों और शिक्षा को सर्वोपरि रखा जाता है। उनके पिता एक समर्पित शिक्षक हैं और माता एक कुशल गृहिणी। घर के माहौल ने...