कटिहार, जुलाई 9 -- सालमारी, एक संवाददाता बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के चनदहर गांव का रहने वाला प्रवासी मजदूर राजकुमार राय का शव हरियाणा से पहुंचते ही गांव में मातम छा गया। ज्ञात हो की वह मज़दूरी के लिए 15 दिन पहले गया था। वहां कुछ असामाजिक तत्वों ने उसे पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शव पहुंचते ही परिजनों पर एक बार फिर गमों का पहाड़ टूट पड़ा और गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह अधिवक्ता रागिब शजर ने शव पहुंचने पर शोकाकुल परिवार से मिल कर हिम्मत बढ़ाते हुए हर प्रकार का सहयोग करने का आश्वासन देते हुए अंतिम संस्कार तक उपस्थित रहे। उन्होंने बताया की यह अत्यंत गरीब परिवार है। मेहनत मजदूरी कर घर परिवार चलाता था।करीब 15 दिन पहले ही धान की रोपाई करने के लिए हरियाणा गया था। इ...