कानपुर, अगस्त 3 -- कानपुर प्रयागराज हाईवे पर पुलिस ने शनिवार देर रात चेकिंग के दौरान शराब की पेटी लदी डीसीएम को पकड़ा है। वहीं पुलिस की चेकिंग देख आरोपित डीसीएम छोड़कर मौके से भाग निकले। पुलिस के अनुसार आरोपित मुर्गी दाना ले जाने के बहाने शराब की पेटी हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे। पुलिस आरोपित ट्रक चालक की तलाश में जुटी है। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि बीते शनिवार की देर रात को पुलिस हाईवे पर छिवली नदी के पास चेकिंग कर रही थी। तभी रामादेवी की तरफ से एक डीसीएम जा रही थी। पुलिस की चेकिंग को देख आरोपित चालक समेत उसके साथी डीसीएम छोड़कर भाग निकले। जिस पर पुलिस ने डीसीएम की चेकिंग की तो मुर्गी दाने के बीच शराब की 134 पेटी लदी मिलीं। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच पड़ताल में सामने आया है कि शराब की पेटियां हरियाणा से बिहार जा ...