हापुड़, फरवरी 27 -- हापुड़। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर बुलेरो गाड़ी से बिहार ले जाई जा रही करीब दो लाख रुपये की शराब की 25 पेटी बरामद की है। पुलिस टीम ने अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। गाड़ी की नंबर प्लेट पर आरोपी ने फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई थी। आरोपी से मिले मोबाइल फोन से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं। जिनके बारे में जांच की जा रही है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि हापुड़ देहात थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक गाड़ी में कुछ लोग हरियाणा से शराब तस्करी कर ला रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने एनएच 9 पर थाने से पहले कट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौर...