हरदोई, जुलाई 2 -- हरदोई। हरियाणा से जैसे ही परिजनों को सूचना मिली कि भानू प्रताप ढाबा संचालक की हत्या कर दी गई है। पूरे घर में मातम पसर गया। मंगलवार को शव का पैतृक गांव के बाहर अंतिम संस्कार किया गया। मझिला थानाक्षेत्र के हुसैनापुर निवासी भानूप्रताप करीब 15 सालों से हरियाणा में दीवानी ढाबा चलाते थे, जहां पर रविवार की रात में उसकी हत्या कर दी गई। जानकारी जैसे ही हुसैनापुर में परिजनों को मिली पूरे परिवार में मातम पसर गया। घटना की जानकारी पाकर छोटा भाई राघवेंद्र दिल्ली के पास सूरजपुर में रहता था। वह भी मौके पर पहुंचा। इसके बाद शव लेकर यहां पैतृक गांव हुसैनापुर पहुंचे। भानू प्रताप का एक बेटा 10 वर्ष ओर 8 वर्ष की एक पुत्री है। दोनों बच्चों के सिर से सदासदा के लिए पिता का साया उठ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...