हापुड़, मई 19 -- उत्तर प्रदेश एसटीएफ टीम ने शनिवार की दोपहर को मोनाड विश्वविद्यालय में छापा मार कर भारी मात्रा में दस्तावेज, नकदी, लैपटाॅप, सर्वर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए है। मोनाड विश्वविद्यालय के मालिक विजेंद्र सिंह हुड्डा के आदेश पर हरियाणा में फर्जी मॉर्कशिटों को छापने का काम किया जा रहा था। एसटीएफ निरीक्षक ओम शंकर शुक्ला ने बताया कि गिरोह के सदस्य बच्चों से मोटी रकम की वसूली कर उनको फर्जी मॉर्कशिट दे रहे थे। जिससे उनको लाभ हो रहा था। शनिवार की दोपहर को सूचना के आधार पर दिल्ली निवासी संदीप को गिरफ्तार किया। इसके बाद विश्वविद्यालय पहुंचकर वहां छापा मारा था। हरियाणा में गिरोह के सदस्य मॉर्कशीटों को बनाकर यहां लाकर अन्य लोगों को दे दिया करते थे। इसके बाद जिनसे भी रुपये लिए गए थे। उनको मॉर्कशीट दे दिया करते थे। 2010 में हुई...