शामली, फरवरी 16 -- झिंझाना। दस माह पूर्व हरियाणा से चोरी हुए दो ट्रैक्टर की तलाश में सीआईए वन पुलिस ने क्षेत्र के गांव हरसाना में छापेमारी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी हुए दोनो ट्रैक्टर बरामद किए हैं। हरियाणा पुलिस दो ट्रैक्टर व आरोपियों को अपने साथ ले गयी है। दस माह पूर्व हरियाणा के करनाल से अलग अलग जगह से दो ट्रैक्टर चोरी हुए थे। जिनके करनाल में मुकदमे दर्ज हैं,मामले की जांच हरियाणा करनाल की सीआईए वन कर रही थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के मामले में छानबीन करते हुए क्षेत्र के गांव हरसाना निवासी राजेंद्र व शौकिन्द्र को गिरफ्तार किया था।जिनकी निशानदेही पर गांव हरसाना से चोरी हुआ महिन्द्रा ट्रैक्टर बरामद किया था।वहीं इसी क्रम में शनिवार को भी थाने में आमद कराते हुए हरियाणा सीआईए वन ...