नई दिल्ली, फरवरी 17 -- बीजेपी ने बीते कुछ सालों में मुख्यमंत्री बदलने की जो रणनीति अपनाई है, वो पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की मजबूत पकड़ को दर्शाती है। हरियाणा, गोवा, कर्नाटक और त्रिपुरा समेत कई राज्यों में सीएम बदले गए, लेकिन कहीं भी कोई बड़ा असंतोष नहीं दिखा। अब चर्चा तेज है कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की जगह नया चेहरा आ सकता है, वहीं दिल्ली में भी नए मुख्यमंत्री पर अटकलें जारी हैं। अनुमान है कि भाजपा दिल्ली के लिए भी अपनी इसी अपने इसी ढर्रे को अपनाते हुए सीएम का चुनाव करेगी। आइए समझते हैं बीजेपी के सीएम चुनने की रणनीति को... पार्टी के अंदर इस पूरी प्रक्रिया को लेकर कोई हलचल या विरोध नहीं दिखता। इसकी वजह साफ है कि बीजेपी में संगठन सर्वोपरि है, न कि कोई व्यक्ति विशेष। बीजेपी आलाकमान ने जिस रणनीतिक ढंग से राज्य सरकारों में बदला...