जयपुर, नवम्बर 1 -- जयपुर के एक्सप्रेस हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि उनका तीसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार बुलेट बाइक खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। तीनों दोस्त हरियाणा से आए एक साथी को बस में बैठाने जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे करधनी इलाके के कालवाड़ पुलिया एक्सप्रेस हाईवे की है। तीनों युवक बिंदायका इलाके से बुलेट बाइक पर निकले थे। वे हरियाणा निवासी अपने दोस्त को बस में छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में उनकी बुलेट बाइक तेज रफ्तार में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों ...