फरीदाबाद, दिसम्बर 16 -- नूंह। हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस योजना के लिए आवेदन या नामांकन भेजने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 17 दिसंबर कर दी गई है। इसके बाद ऑनलाइन पोर्टल बंद हो जाएगा। राज्य फ्लैगशिप पुरस्कारों के अंतर्गत अधिकतम पांच पुरस्कार दिए जाएंगे, जिनमें ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और प्रति सदस्य 51 हजार रुपये की नकद राशि शामिल होगी। समूह पुरस्कारों में अधिकतम चार सदस्य होंगे। इसके अलावा राज्य स्तर पर भी पांच पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। वहीं जिला स्तर पर प्रत्येक जिले में अधिकतम पांच सुशासन पुरस्कार उपायुक्त द्वारा दिए जाएंगे, जिनमें प्रति सदस्य 31 हजार रुपये की नकद राशि दी जाएगी। पुरस्कारों के लिए प्रदर्शन की अवधि 1 जनवरी 2024 से 30 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन केवल ऑनलाइन पोर्टल haryanagoodgovernance...