नई दिल्ली, मई 30 -- केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय की नौ मंजिला इमारत में बम रखे जाने की धमकी वाला ई-मेल मिलने के बाद शुक्रवार दोपहर इमारत को खाली करा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और पुलिस के जवान परिसर की तलाशी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि बम की धमकी के बारे में अलर्ट हरियाणा सीआईडी ​​ने जारी किया था।सीएम सैनी के घर के पास भी तलाशी अधिकारियों ने बताया कि सचिवालय के नजदीक ही स्थित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आवास के पास भी सुरक्षाकर्मी तलाशी ले रहे हैं। चंडीगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक उदयपाल सिंह ने बताया, ''हरियाणा सिविल सचिवालय को खाली करा लिया गया है। सीआईएसएफ और चंडीगढ़ पुलिस के जवानों ने घोषणा कर अंदर मौजूद लोगों को बाहर आने को कहा।''जांच ...