रांची, नवम्बर 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। हरियाणा संघ रांची व सेंटर फार साइट रांची के सानिध्य में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर रविवार को लगाया गया। यह प्रातः 10:30 से दोपहर 2 बजे तक अग्रसेन भवन के सभागार में लगाया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सेंटर फॉर साइट की प्रमुख डॉ मधु उपस्थित थीं। शिविर में 100 से भी ज्यादा लोगों ने बीपी, शुगर व आंखों की जांच करायी। अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा ने सभी लोगों का स्वागत किया। मंत्री विनोद जैन ने हरियाणा संघ के सामाजिक कार्यों की जानकारी दी। सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा संघ चिकित्सा व सेवा के क्षेत्र में समाज सेवा से जुड़ रहा है। स्वास्थ्य सेवा शिविर का...