फरीदाबाद, जुलाई 10 -- फरीदाबाद। हरियाणा विधानसभा की शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर बनी विषय समिति के माननीय सदस्य 11 जुलाई को फरीदाबाद दौरे पर रहेंगे। सुबह 11 बजे सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में बैठक होगी। इसके बाद समिति जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए का दौरा करेगी। दौरे का उद्देश्य विश्वविद्यालय में चल रही पढ़ाई, रिसर्च और इमारतों से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा करना है। यह दौरा शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। गुरुवार को जारी बयान में डीपीआरओ ने यह जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...