गुड़गांव, अगस्त 14 -- गुरुग्राम। आंध्रप्रदेश में 1 से 12 अगस्त तक 15वीं राष्ट्रीय जूनियर लड़कियों की हॉकी प्रतियोगिता 2025 खेली गई। इस प्रतियोगिता में हरियाणा लड़कियों की हॉकी टीम ने रजत पदक जीता है। फाइनल मुकाबला हरियाणा व झारखंड टीमों के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में हरियाणा टीम को कड़े मुकाबले में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। कोच आजाद सिंह मलिक ने बताया कि प्रतियोगिता में हरियाणा टीम ने सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ टीम को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। क्वार्टर फाइनल में ओडिशा टीम को 4-1 से हराया था लेकिन फाइनल में करीबी मुकाबले में रजत पदक पर संतोष करना पड़ा। उन्होंने कहा कि झारखंड की टीम मजबूत प्रतिद्वंदी टीम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...