अलीगढ़, नवम्बर 10 -- लोधा, संवाददाता। रोरावर क्षेत्र के नादा चौराहे के समीप शनिवार को हरियाणा रोडवेज बस में सफर कर रहे कुछ युवकों ने परिचालक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। आरोपियों ने बस का शीशा भी तोड़ दिया और घटना के बाद मौके से फरार हो गए। पीड़ित परिचालक ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के झज्जर की किला कॉलोनी निवासी दीपक ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह हरियाणा रोडवेज में कौशल रोजगार के तहत परिचालक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि वह 8 नवंबर को बस को लेकर झज्जर से अलीगढ़ की ओर आ रहे थे। सोहना (गुरुग्राम) से एक युवक सफेद कट्टा लेकर बस में सवार हुआ। परिचालक द्वारा टिकट मांगने पर उसने इनकार कर दिया और दोनों के बीच नोकझोंक हो गई। परिचालक के अनुसार जब बस खेरेश्वर च...