फरीदाबाद, नवम्बर 29 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। हरियाणा रोडवेज के फरीदाबाद डिपो की बसों में सफर करना सुरक्षित नहीं है। इन बसों में सुरक्षा के संयंत्र तो लगे हैं, लेकिन काम नहीं करते हैं। बहरहाल, कोई हादसा हो जाए तो यात्रियों की सुरक्षा करना बेहद मुश्किल हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक हरियाणा रोडवेज की लंबी दूरी की बस को या फिर छोटे रूट कहने तो बसों में आग बुझाने के लिए अग्निशमन संयंत्र तो लगे हैं, लेकिन वह काम नहीं कर रहे हैं। कुछ बसों में सिलेंडर तो है, लेकिन उसका ऊपरी हिस्सा तक नहीं है। कुछ बसों में सिलेंडर काफी पुराने हो चुके हैं, जो आज तक रिफिल नही हुए हैं। इस मामले में जब बस के ड्राइवरों से बातचीत की तो उनका जवाब था कि उन्हें सिलेंडर के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनके सामने तो कभी भी नया सिलेंडर नहीं लगा है। ऐसी स्थिति में कभी बस में कोई...