अलीगढ़, सितम्बर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी-हरियाणा राज्य सीमा विवाद एक बार फिर से गरमा गया है। सोमवार को टप्पल क्षेत्र के किसान कलक्ट्रेट पहुंचे। किसानों ने कहा कि हरियाणा के कुछ किसानों ने दो दिन पहले टप्पल क्षेत्र के मालव गांव की सीमा में पहुंचकर हमारी जमीन जोतने का प्रयास किया। मामले में अब प्रशासन के स्तर से जांच के लिए समिति बना दी है। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर अगले दो दिन में उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो फिर वह मजबूरन धरना प्रदर्शन करेंगे। हरियाणा व उत्तर प्रदेश सीमा पर पिछले कई वर्षों से अलीगढ़ के टप्पल व पलवल के होडल तहसील क्षेत्र के किसानों के बीच जमीन पर विवाद है। इससे हरियाणा के 123 व अलीगढ़ के 589 किसान प्रभावित हैं। अब तक इस समस्या का कोई भी समाधान नहीं निकल सका है। हर बार फसल काटने के दौरान प्रदेशों ...