चंडीगढ़, नवम्बर 23 -- हरियाणा पुलिस ने अपने एक बड़े राज्यव्यापी 'ऑपरेशन ट्रैकडाउन' (Operation Trackdown) से प्रदेशभर में सक्रिय आपराधिक नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है। इस कार्रवाई के दौरान बीते 16 दिन में साढ़े 4 हजार से अधिक अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है। पुलिस की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पूरे राज्य में 5 नवंबर को ऑपरेशन ट्रैकडाउन शुरू किया गया था। इस खास मुहिम से 21 नवंबर तक काफी अच्छे नतीजे मिले हैं। इसे देखते हुए ऑपरेशन को एक और सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। ऑपरेशन ट्रैकडाउन के दौरान पुलिस ने अब तक 1,439 कुख्यात, वॉन्टेड और गंभीर अपराधियों के साथ-साथ 3,127 दूसरे आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे गिरफ्तार किए गए कुल अपराधियों की संख्या 4,566 हो गई है। पु...