समस्तीपुर, दिसम्बर 17 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी फूलो पोद्दार के पुत्र सुनील पोद्दार की मौत हरियाणा में एक हादसे में हो गई। बुधवार को उसका शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव आने की सूचना फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ शव को देखने के लिये जुट गयी। बताया जाता है कि सुनील हरियाणा में बिजली के टावर पोल खड़ा करने का काम करता था। इसी दौरान चार दिन पहले वह ऊंचाई से नीचे गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस बीच इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद निर्माण कंपनी ने घटना की सूचना परिवार को दिया और मजदूर के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके घर भेज दिया। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मृतक के आश्रितों को आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है। उधर, बुधवार को हरियाणा से एम्बुलेंस से मृतक का शव घर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने उसका अंतिम सं...