मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर पंचायत के उपाध्यक्ष नसीरुद्दीन राय को बीते तीन से पांच जुलाई तक हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में सम्मानित किया गया था। वहां से आने पर बुधवार को नपं बरुराज के सभागार में उनका स्वागत किया गया। मौके पर विद्यायक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि नसीरुद्दीन राय हमेशा समाज की सेवा करते रहे हैं। नगर के विकास के साथ समाज के हर एक तबके तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचा रहे हैं। मुख्य पार्षद बच्ची देवी ने कहा कि उत्तर बिहार से एकमात्र नसीरुद्दीन राय को ही आमंत्रित किया जाना बरुराज के लिए गौरव की बात है। मौके पर मो. मुन्ना, भागवत साह, मनोज कुमार सिंह, अशोक कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...