संभल, दिसम्बर 25 -- गुरुग्राम रोड पर मंगलवार की शाम फ्लाईओवर के पास तुर्री से भरा ट्रक साइड में जा रही ऑल्टो कार के ऊपर पलट गया। जिससे चंदौसी के गांव काजी बेटा निवासी तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो । बुधवार की देर रात गांव में तीन शव एक साथ पहुंचने पर कोहराम मच गया। थाना कुढ फतेहगढ़ केगांव काजी विचेटा निवासी अखिलेश (22) व जयबीर (30) पुत्रगण राजेंद्र मौर्य और पिंटू (23) पुत्र किशनपाल उर्फ हरियाणा मजदूरी करते थे । वह मंगलवार की शाम ठेकेदार के साथ कार से अपने कमरे पर आ रहे थे। इसी दौरान गुरुग्राम रोड पर तुर्री से भरा ट्रक कार के ऊपर पलट गया। कार पूरी तरह से दब गई और उसमे बैठे पांच लोगों की मौत हो। पुलिस ने कार काटकर किसी तरह शवों को बाहर निकाला। शिनाख्त होने पर उनके परिजनों को सूचना दी गई। गांव काजी बेहटा में मंगलवार की देर रात जब सूचना पहु...