गुड़गांव, नवम्बर 19 -- गुरुग्राम। हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण (पीडब्ल्यूडी) मंत्री रणबीर गंगवा ने प्रदेश के सड़क रखरखाव और निर्माण को नई दिशा देने के उद्देश्य से 26 अत्याधुनिक रोड रोलर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंत्री गंगवा ने इस अवसर पर कहा कि यह वर्ष 1993 के बाद पहला मौका है जब विभाग में इतने बड़े पैमाने पर मशीनीकरण किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी को गुणवत्तापूर्ण सड़क रखरखाव के लिए आत्मनिर्भर बनाएगा। केंद्रीय मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि विभाग कुल 52 रोड रोलर खरीद रहा है, जिनमें से 26 रोलर तत्काल प्रभाव से विभिन्न जिलों में तैनात किए जाएंगे, जबकि बाकी जल्द ही प्राप्त होंगे। यह सुनिश्चित करेगा कि हर जिले में आपात मरम्मत, पैचवर्क और छोटे रिपेयर कार्यों के लिए दो से तीन रोड रोलर उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि मशीन...