नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- हरियाणा में वीआईपी वाहन नंबर प्लेटों की ऑनलाइन नीलामी में बुधवार को रिकॉर्ड टूट गया। सूत्रों ने बताया कि फैंसी वाहन नंबर 'एचआर-88-बी-8888' के लिए सबसे अधिक 1.17 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई। यह नंबर चरखी दादरी जिले के बाढ़ड़ा उपखंड का है। सूत्रों के मुताबिक, यह अब तक की देश की सबसे महंगी कार रजिस्ट्रेशन संख्या बन गई है। मिली जानकारी के अनुसार, नामित पोर्टल पर एक ऑनलाइन बोली प्रक्रिया के दौरान नंबर प्लेट की नीलामी होती है। सूत्रों ने कहा कि व्यवसायी के पास बोली की राशि जमा करने के लिए पांच दिन हैं, जिसके बाद पूरी प्रक्रिया पूरी होने पर यह नंबर आवंटित कर दिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि व्यवसायी भिवानी जिले के एक गांव से हैं और वह परिवहन व्यवसाय से जुड़े हैं। उनके मुताबिक, इस फैंसी नंबर के लिए आधार मूल्य 50 हजार रुपये ...