गुरुग्राम, जुलाई 30 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में बढ़ने वाले नए कलेक्टर रेट की फाइल को मंजूरी दे दी है। एक अगस्त से ही इन्हें लागू कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद तहसीलों में नई रजिस्ट्री दो दिन के लिए रोक दी गई हैं। 31 जुलाई तक कोई भी नई रजिस्ट्री नहीं होगी। सिर्फ उन्हीं रजिस्ट्रियों को किया जाएगा, जिनका पहले अपॉइंटमेंट लिया जा चुका है। इसको लेकर सभी जिलों के डीसी को पत्र जारी कर दिया गया है। नए कलेक्टर रेट के लिए पांच से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। सीएम के इस फैसले एनसीआर के अंतर्गत आने वाले हरियाणा के जिलों में भी प्रॉपर्टी के दाम बढ़ जाएंगी।पहले टाल दिया था फैसला हरियाणा की वित्तायुक्त सुमिता मिश्रा ने लेटर जारी कर कुछ दिन पहले ही संकेत दे दिए थे। स्पष्ट किया था कि सरकार ने नए कलेक्टर र...