आरा, नवम्बर 9 -- -दलनायक नीतू रानी के नेतृत्व में टीम हरियाणा को हुई रवाना -सात दिनों चलने वाले शिविर में प्रतिभा का करेंगे प्रदर्शन आरा, निज प्रतिनिधि। हरियाणा सरकार की ओर से 11 से 17 नवंबर तक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की टीम रविवार को रवाना हुई। टीम में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों के स्वयंसेवक शामिल हैं। विश्वविद्यालय से 03 महिला स्वयंसेवक एवं 03 पुरुष स्वयंसेवक और एक कार्यक्रम पदाधिकारी दल नायक के रूप में चयनित हुई है। स्वयंसेवकों में समीक्षा कुमारी, शिंपल कुमारी, लक्की कुमारी, नीतीश कुमार, शंभू यादव और जितेश कुमार शामिल हैं। वहीं दल नायक के रूप में महिला कॉलेज डालमियानगर की नीतू रानी शामिल हैं। वीर कुंवर सिंह ...