मधुबनी, फरवरी 18 -- फुलपरास,एक संवाददाता । प्रखंड क्षेत्र के बथनाहा पंचायत अंतर्गत भरही गांव के एक युवक की हत्या हरियाणा में होने की बात सामने आई है।हत्या की घटना के बाद रविवार की रात हरियाणा पुलिस के द्वारा गुरूग्राम सेक्टर 35 में सड़क किनारे सुनसान जगह से शव बरामद करने की बात सामने आ रही है। मृतक युवक वहां मजदूरी करता था। मृतक फुलपरास थाना क्षेत्र के भरही गांव निवासी चन्द्रकांत मरैता के 22 वर्षीय पुत्र प्रणव कुमार बताया गया है। करीब छह माह पूर्व घर आया था। कुछ दिन घर पर रहने के बाद फिर गुरुग्राम हरियाणा चला गया था। हरियाणा में बीते रविवार की रात किसी अज्ञात के उसकी हत्या करके शव को सनबीम कंपनी सेक्टर 35 गुरुग्राम के पीछे सड़क किनारे फेंक दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...