चंडीगढ़, जुलाई 7 -- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पूर्व प्रधान सचिव और रिटायर्ड आईएएस एमएल तायल पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में तायल के 14 करोड़ रुपए के दो घर और सात अपार्टमेंट को अटैच कर दिया है। ये संपत्तियां चंडीगढ़, दिल्ली और गुरुग्राम में हैं। इनकी कुल कीमत 14.06 करोड़ रुपए आंकी गई है। बता दें कि ED ने सीबीआई की ओर से दर्ज एक एफआईआर पर यह एक्शन लिया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि छह मार्च 2005 से 31 अक्टूबर 2009 तक हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री हुड्डा के प्रधान सचिव के रूप में काम करते हुए तायल और उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की। पूर्व आईएएस तायल पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ चर्चित मानेसर भूमि घोटाले में भी आरोपी हैं।...