गुरुग्राम, जनवरी 16 -- हरियाणा विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की करनाल टीम ने रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गिरोह के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शूटर रमन और लोकेश को 10 जनवरी को करनाल से पकड़ा, जबकि बलराज और रविंदर को 14 जनवरी को कैथल से गिरफ्तार किया। इनके पास से चार विदेश निर्मित अवैध पिस्तौल (बरेटा और जिगाना) और एक बुलेटप्रूफ वाहन बरामद किया गया है। बदमाशों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे अमेरिका में सक्रिय थे और वहां सुनील यादव की हत्या और हैरी बॉक्सर पर जानलेवा हमले जैसी गंभीर वारदात में शामिल रहे हैं। ये बदमाश अमेरिका से ही हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान के व्यापारियों से जबरन वसूली का रैकेट चला रहे थे। आरोपी भारत भाग आए थे, लेकिन एसटीएफ ने उन्हें दबोच लिया। अब इस मामले में इंटरपोल और अमेरिकी अधिकारियों के साथ समन्वय कर इस ब...