नैनीताल, सितम्बर 25 -- उत्तराखंड हाई कोर्ट में एक अजब मामला सामने आया। उधमसिंह नगर का एक युवक अपनी प्रेमिका को पाने अदालत पहुंचा। उसकी याचिका पर अदालत ने सुनवाई की। प्रेमी का आरोप था कि उसकी प्रेमिका को घरवालों ने नजरबंद करके रखा है। अदालत के आदेश पर लड़की और उनके घरवाले वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पेश हुए। लड़की ने भी प्रेमी के साथ शादी करने पर हामी भरी और दोनों ने साथ जीने-मरने की कसम खाई। सुनवाई के दौरान युवक का आरोप था कि हरियाणा के यमुनानगर में उसकी प्रेमिका को उसके परिजनों ने नजरबंद कर रखा है और उनकी शादी नहीं होने दी जा रही है। कोर्ट ने इस मामले में प्रेमी युगल की शादी के लिए यमुनानगर पुलिस को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। यह भी पढ़ें- ये तो 100 सालों से हो रहा, अब क्यों टूटी नींद? रामलीला विवाद में भड़के भावी CJIयुवती न...