कटिहार, जुलाई 8 -- सालमारी, एक संवाददाता बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के चंदहर गांव का रहने वाला एक प्रवासी मजदूर हरियाणा में धान की रोपाई करने गया था।जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने उसे पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना की सूचना जब मृतक के गांव पहुंची तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति करीब 15 दिन पहले ही धान की रोपाई करने के लिए हरियाणा गया था। उनके तीन बेटियाँ और दो बेटे हैं। जिनकी उम्र अभी बहुत कम है। परिवार पूरी तरह से मृतक की कमाई पर निर्भर था। उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उनके पति को बार-बार बाहर काम के लिए जाना पड़ता था। ताकि बच्चों का पालन-पोषण और घर खर्च किसी तरह चल सके। घटना की सूचना मिलते ही ग...